Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो। खुद को मेरी

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
खुद को मेरी दीदी कहती हो
हां मान लिया तुम मेरी दीदी हो।
दिखने में तो लगती नहीं हो।
माना तुम मेरे से ज्यादा समझदार हो,
लेकिन कुछ करने से पहले पूछती मुझसे जरूर हो।

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
जब खुद रोती हो तो कहती हो रोना जरूरी है,
और हम रोए हो चुप होने का हुकुम देती हो।
माना मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं करती,
लेकिन तुम मेरी सारी मदद करती हो।

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
कोई डांटे तो रोने लगती हो,
और मुझे कोई कुछ बोल दे तो लड़ने दौड़ जाती हो।
हां माना कि मैं तुम्हारी सारी तकलीफे नहीं समझ पाती
लेकिन 
तुम मुझे देखते ही समझ जाती हो मेरी तकलीफों को।







                           ✍🏻 pooja Rani #sistalove 
ye kavita meri didi sai ke liya . ❤️Ak ✅ xT Ⓜ️ ᴀ ʟ ɪ ᴋ 088 Nemichand Parihar Abhinav jain sandeep Bishnoi
दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
खुद को मेरी दीदी कहती हो
हां मान लिया तुम मेरी दीदी हो।
दिखने में तो लगती नहीं हो।
माना तुम मेरे से ज्यादा समझदार हो,
लेकिन कुछ करने से पहले पूछती मुझसे जरूर हो।

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
जब खुद रोती हो तो कहती हो रोना जरूरी है,
और हम रोए हो चुप होने का हुकुम देती हो।
माना मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं करती,
लेकिन तुम मेरी सारी मदद करती हो।

दिखने में cute सी innocent सी लगती हो।
कोई डांटे तो रोने लगती हो,
और मुझे कोई कुछ बोल दे तो लड़ने दौड़ जाती हो।
हां माना कि मैं तुम्हारी सारी तकलीफे नहीं समझ पाती
लेकिन 
तुम मुझे देखते ही समझ जाती हो मेरी तकलीफों को।







                           ✍🏻 pooja Rani #sistalove 
ye kavita meri didi sai ke liya . ❤️Ak ✅ xT Ⓜ️ ᴀ ʟ ɪ ᴋ 088 Nemichand Parihar Abhinav jain sandeep Bishnoi