गहराई की कहानी सुनता हूँ, सागर से भी गहरा दिल है मेरा। सितारों की चमक में छुपा, राज़ खुदाया, जो दिल का राज़ है मेरा। मिट्टी से लेकर आसमान तक, हर क़दम पे महसूस है एक अलग हकीकत। चुपके से बहता समय का दरिया, इस गहराई में है एक पूरा जहाँ मेरा। ©KUSHAL #GAHRAI #Poetry #कविता #Nojoto #Hindi PREET (ᵔᴥᵔ) PФФJД ЦDΞSHI