Nojoto: Largest Storytelling Platform

गहराई की कहानी सुनता हूँ, सागर से भी गहरा दिल है म

गहराई की कहानी सुनता हूँ,
सागर से भी गहरा दिल है मेरा।

सितारों की चमक में छुपा,
राज़ खुदाया, जो दिल का राज़ है मेरा।

मिट्टी से लेकर आसमान तक,
हर क़दम पे महसूस है एक अलग हकीकत।

चुपके से बहता समय का दरिया,
इस गहराई में है एक पूरा जहाँ मेरा।

©KUSHAL #GAHRAI 
#Poetry 
#कविता 
#Nojoto 
#Hindi 
Sethi Ji Anshu writer PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) ganesha^-^•• PФФJД ЦDΞSHI
गहराई की कहानी सुनता हूँ,
सागर से भी गहरा दिल है मेरा।

सितारों की चमक में छुपा,
राज़ खुदाया, जो दिल का राज़ है मेरा।

मिट्टी से लेकर आसमान तक,
हर क़दम पे महसूस है एक अलग हकीकत।

चुपके से बहता समय का दरिया,
इस गहराई में है एक पूरा जहाँ मेरा।

©KUSHAL #GAHRAI 
#Poetry 
#कविता 
#Nojoto 
#Hindi 
Sethi Ji Anshu writer PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) ganesha^-^•• PФФJД ЦDΞSHI