Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाई कल ना सुबह सुबह तैयार होकर शुद्धांशु भैया मिठा

भाई कल ना सुबह सुबह तैयार होकर शुद्धांशु भैया मिठाई लेने गए



परचूनी की दुकान पर जाकर भैया का रिएक्शन ; ohh री अम्मा राजनीकांतन है r  बोले तो भैया एक cake मिलेगा क्या?? पर सवाल ये है भैया परचूनी वाले से 🍰🍰 केक काहे ले??? तो आइए चलते हैं मामले की तह तक आपकी दोस्त और होस्ट चुहिया के साथ।
तो सूत्रों से खबर मिल रही है मूछन मुरारी बता रहे हैं की सुबह सुबह भैया की लगी पिटाई मम्मी ने होली के कपड़े धुलवाए भैया से उसी के लिए घड़ी साबुन का केक लेने गए थे।।😰
तो ये थी भैया के धमाकेदार बर्थडे की शुरुआत।

अब एक गिफ्ट भैया के दरवाजे की ओर आते हुए।
सौरव भैया का भेजा हुआ गिफ्ट!!

अरे ये तो पोहा निकला........

भैया क्या केक की जगह पोहा काटेंगे??

©Tanya Sharma (लम्हा)
  जोक सपाट



आप तलाशें मुट्ठीभर खुशी,
खुशियों की गठरी मिले।

तलाशें खुशियों का घर और,
usssharma6827

Lamha

Bronze Star
New Creator

जोक सपाट आप तलाशें मुट्ठीभर खुशी, खुशियों की गठरी मिले। तलाशें खुशियों का घर और, #Life

2,712 Views