Nojoto: Largest Storytelling Platform

तस्वीर उकेर दी प्रेम रेखा , जिसने भी उसे देखा ,


तस्वीर

उकेर दी प्रेम रेखा ,
जिसने भी उसे देखा ,
किसी को सुकून दिया ,
तो किसी का हृदय लिया ,
किसी ने इसमें अपना पल छुपाया,
तो कोई आकर इसमें खोया, 
कोई इसे छपवा लाया,
तो कोई इससे बाहर न आ पाया,
आंसू , मुस्कान और प्रेम जहां,
वह मात्र तस्वीर कहां ।

©Bhanu Priya
  #तस्वीर ... बहुत कुछ कह लेती है , बहुत कुछ सह लेती है ..... ये तस्वीर..
bhanupriya6111

Bhanu Priya

Silver Star
New Creator
streak icon44

#तस्वीर ... बहुत कुछ कह लेती है , बहुत कुछ सह लेती है ..... ये तस्वीर.. #Poetry

324 Views