ख़्वाहिश और जरुरत 💟 प्रतिभा उवाच💟 💟💟💟💟💟💟 पढ़ने और बढ़ने का मौका .... देश के हर एक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए..!! पिछले कुछ सालों से .... सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों , बेरोजगारों और नौकरीपेशा लोगों को ये दिया ही नहीं जा रहा है....जो गलत है इस भूल सुधार के लिए .. सभी सरकारी नौकरियों में फ्रेशर्स की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन पूर्णतः हटाना चाहिए ... और सभी सामान्य वर्ग के पढ़ें लिखे योग्य डिग्री धारकों के लिए सरकारी नौकरियों में अवसर देना चाहिए ....!! अभी वर्तमान में 45-50 की उम्र के अधिकतम उम्मीदवार इसी वजह से बेरोजगार हो गए हैं.... सबसे ज्यादा इसका असर शिक्षा विभाग के उम्मीदवारों पर पड़ा है ....जो भी एड , एम एड करके अब बेकार हो गये हैं ..... प्राइवेट भी एड प्रोफेसर सबसे ज्यादा आहत हुए हैं ... शिक्षा विभाग के कुछ नियम बदलने के कारण ....जो बहुत ग़लत बात है...इन सबको अनुभव के आधार पर नौकरियाँ देना चाहिए ..!! लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश ( 22 दिसंबर 2019 ) #ख्वाहिशऔरजरूरत #आपबीती #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #इंसाफ #अधिकतमआयुसीमाकाबंधनहटाओ #नोजोटोहिन्दी #नोजोटोआफीसियल #nojotohindi #nojotoofficial Navya sharma डॉ.अजय मिश्र Bhavana Pandey