क्या हम गुलाम हैं.... हाँ हम गुलाम हैं.....(अध्याय 7) 2014 तक 67 सालों में देश ने कर्ज़ लिया 55 लाख करोड़ । 2014 से आठ सालों में देश ने कर्ज़ लिया 85 लाख करोड़ ।। औसत वार्षिक 82 k करोड़, अब मासिक 88 k करोड़ हो गया । अपार 'कर' लगा, आरबीआई ख़ाली कर, आखिर पैसा कहां गया ।। 11 लाख करोड़ उद्योगपतियों के कर्ज़ किये गये माफ़ । जिसकी वसूली जन जेब से की गयी, ये कैसा इंसाफ ।। दीन को फाके धनी खाय दबाके, आर्थिक अन्तर बढ़त जात । रोजी के लाले, कटोरे में निवाले, खुद्दारी दिन दिन घटत जात ।। 3800 कि.मी. 135 दिनों में तय कर भारत जोड़ों यात्रा हुई संपन्न । मोहब्बत के पैग़ाम से सुकून पा प्रफुल्लित हुआ हर देशवासी का मन ।। राहुल ने मीडिया के सभी सवालों का बेबाकी से दिया जवाब । छप्पन सच्चे सवालों का भी जवाब न दे पाये 8 सालों में 56 इंची जनाब ।। घर में पर्दे के पीछे से तो कोई भी शेखी बघार सकता है । असली शेर वही जो प्रेस के सवालों का सामना करता है ।। चीन ने भारत की 2000 वर्ग कि मी ज़मीन हथियाइ । राहुल ने सेना अधिकारियों से सुन प्रेस वार्ता में ये बात बताई ।। सत्ता शीर्ष से अपेक्षित है इस बात तथ्यों सहित सफ़ाई । झूठ है तो झूठ फ़ैलाने वालों पर हो कड़ी कार्यवाई ।। भारत जोड़ों ने भारत जोड़ा है भारत जगाया है । हर भारतवासी में हक हासिल करने का ज़ज्बा पनपाया है ।। आवेश हिंदुस्तानी 30.01.202 ©Ashok Mangal #IndianRepublic #AaveshVaani #JanMannKiBaat #BharatJodoYatra