Nojoto: Largest Storytelling Platform

तारों के पार एक दुनिया बचपन में हर शाम सूरज ढलने

तारों के पार एक दुनिया

बचपन में हर शाम सूरज ढलने के बाद 
अक्सर एक खाली विरान मैदान में खड़े हो कर 
शून्य को निहारता रहता
किसी चीज़ की तलाश थी
या शायद खुद को कहीं और ढूंढता रहता

तारों के उस पार एक अलग दुनिया है
हो सकता है यह बस मेरी कल्पना है
पर असल हकीकत भी तो धुंध से लिपटी
मशाल जैसे झूठे सच में छुपा हुआ है

जब बीच रात्रि में नींद टूटती तो 
लगता था मेरी कल्पना ही हकीकत है
और फिर भोर होते होते 
वो दुनिया कही गुम हो जाता
एक नया दिन और वही पुराने सवाल
और मैं फिर उस विरान मैदान में
खड़े हो कर शून्य को निहारता रहता।
___remaing in next. (Part-2) #galaxy #stars #skylover #bachpan #childhood #mood #universe
तारों के पार एक दुनिया

बचपन में हर शाम सूरज ढलने के बाद 
अक्सर एक खाली विरान मैदान में खड़े हो कर 
शून्य को निहारता रहता
किसी चीज़ की तलाश थी
या शायद खुद को कहीं और ढूंढता रहता

तारों के उस पार एक अलग दुनिया है
हो सकता है यह बस मेरी कल्पना है
पर असल हकीकत भी तो धुंध से लिपटी
मशाल जैसे झूठे सच में छुपा हुआ है

जब बीच रात्रि में नींद टूटती तो 
लगता था मेरी कल्पना ही हकीकत है
और फिर भोर होते होते 
वो दुनिया कही गुम हो जाता
एक नया दिन और वही पुराने सवाल
और मैं फिर उस विरान मैदान में
खड़े हो कर शून्य को निहारता रहता।
___remaing in next. (Part-2) #galaxy #stars #skylover #bachpan #childhood #mood #universe
anifrd4084151027975

Ani Frd

New Creator