ये जो सफ़र है क़माल का सफ़र भीड़ से अलग हटके अपनी पहचान बनाना बड़ा मुश्किल है इसके लिये बड़ी मेहनत लगती हैं जो ये मेहनत कर लेगा उसको पूरी जान लेगी जैसे हिमा दास 15 दिन में चार गोल्ड मैडल जीते देश के लिए लेकिन इन चार गोल्ड की जीत के लिए कई सालों की लम्बी मेहनत हैं बात सच हैं साजन बालियान #सफ़र