पुरे आसमान का मज़ा कहा चखा है , अभी अभी ही तो मैंने उड़ना सीखा है । मुक़्क़मल इबारत लिखना है मुझको, अभी तो बस क ख ग ही लिखा है । वक्त पे सैलाब भी बन बह जाऊंगा मैं , अभी आँख को दरिया का पानी दिखा है। जुबाँ का स्वाद इसीलिए मीठा है "राणा" ज़िन्दगी का स्वाद तो बेहद तीखा है। ज़िन्दगी की कहानी #ज़िन्दगी #स्वाद #उड़ान #दरिया #पानी #आँख #तीखा #मीठा #इबारत #nojoto #nojotohindi #hindi #hindinojoto