#flowers
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम "भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधक क्षमता" है। यह थीम भूमि क्षरण की गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है जो लगभग आधी वैश्विक आबादी को प्रभावित कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वैश्विक अर्थव्यवस्था और जैव विविधता के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन सऊदी अरब में हो रहा है जो सऊदी ग्रीन पहल और मध्य पूर्व ग्रीन पहल जैसी योजनाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा है। इन पहलों का लक्ष्य 2030 तक विश्व स्तर पर एक अरब हेक्टेयर भूमि को पुनर्स्थापित करना है। इस उपलक्ष्य में जानिए उन संत को जिनके माध्यम से ये धरती स्वर्ग समान बनेगी।
पढ़ें पूरी ख़बर: https://bit.ly/3ijJFGf
#WorldEnvironmentDay#WorldEnvironmentDay2024#environmentday#savetrees#भक्ति