अरे सुनो ना #ठकुराइन.... तुम तो चली गई ,,,एकबार भी मुड के नहीं देखा .....,,,लेकिन तुमने जो सिखाया उसके लिए बहुत बहुत #धन्यवाद,,,,,तुम्हारी दी हुई सीख को मै जीवन भर अपने #सीने से लगा के रखूंगा..... #ठकुराइन प्रेम में #धोखा खाए हुए लड़के कभी किसी पर भी #भरोसा नहीं कर पाते,,, क्योंकि उन्होंने खुद को ही खुद से अलग होते देखा है,,,,मै आज भी हंस रहा हूं,,बोल रहा हूं,,जी रहा हूं....लेकिन तुम मुझे छोड़ के भी छोड़ नहीं पाई हो ,,मैंने अपने अकेलेपन के #आसुओं को अपनी शर्ट की बांह में पोछ के दिन गुजार लिए और #तकिए पर नमकीन आसुओं के दाग आज भी नहीं मिटे......तुम्हारे माथे पर लगा हुआ #सिंदूर और तुम्हारे हाथो की खनकती हुई #चूड़ियां मुझे कहीं ना कहीं रोज #धिक्कार के कहती हैं,,,,,देख तू जिंदा है फिर भी #सिंदूर किसी और के नाम का लगाती है वो ,,,,क्या सच में जिंदा है तू ???? देख ना #ठकुराइन तूने कत्ल कर दिया मेरी मोहब्बत का ,,,किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा ....कोई नहीं जानता मेरे तेरे बीच हसी #मजाक में ही सही ,,क्या क्या #वादे हुए थे....मैंने तो नहीं कहा था तुम मुझे #सपने दिखाओ....तुमने ही तो 18की उम्र में #शादी की बात रखी थी,,,,देख ना तू झूठी भी निकली 22 में ही निकल गई ..... दाद देनी होगी तेरे बहाने को अरे सुनाने को कई #कहानियां हैं मेरे पास ,,पर क्या ??? किसको सुना के हंसी का पात्र बनू मै अब लोग मुझसे #इश्क का इजहार तक करते हैं तो हाथ जोड के माफी मांग लेता हूं,,,,क्योंकि सारा इश्क तो तुम पर ही #फना कर चुका हूं.....जिंदगी में अब #मोहब्बत करने का मकसद ही नहीं बचा अब केवल मां की खुशी के लिए जिंदा हूं...और हां सुनो ,,,अपने #बेटे को कभी किसी से #इश्क मत करने देना.....क्योंकि वो छोड़ेगी तो मर जाएगा तेरा लाल,,,,सबकी छाती #पत्थर की नहीं होती...... तेरे लिए तो मै वो #मशहूर_नीम का पेड़ हूं ,,,जिसकी दातून और पत्तियां तुमने खूब चबाई ,,,,,लेकिन जैसे ही रोग ठीक हुआ पेड़ ही #कटवा बैठी ......,,,,, ऊपर वाला सब देखता है आज नहीं तो कल देखता है ©Prince singh Rajawat #Goodevening