छोटे से इस जीवन में हमने मानवता को खोते देखा है । एक मां को अपने ही बच्चे को अलग करते देखा है ।। नाम उसका नाजयाज देकर रिश्ते को जायज ठहराते देखा है । और तो और जायज रिश्ते में भी गर्भ में ही बेटियों को सिसकते देखा है ।। समाज मे ऐसा करने वालो को हमने मूंछो पर ताव देते देखा है तथाकथित सभ्य समाज को हमने सभी परिस्थिति को सही बताते देखा है सुंदर बहु को चाह रखने वाले को भी बेटियों पर यातना करते देखा है गर्भ से बोल रही हर वो बेटीयाँ मेरी बस एक छोटी सी अभिलाषा है नए जीवन को पाकर मुझे भी बनानी नई परिभाषा है -- किसलय #yqdidi #छोटीसीआशा #बेटीबचाओ #yqbaba