ए जाते हुए दिसंबर जरा एक बात तो सुन: - गुजारिश दिल से करूं में ए दिसंबर, (डॉ.श्वेता सिंह) यहीं कहना है कि जाते जाते अच्छा कर जाना तुम। संग ले जाना इन कड़वी यादों को तुम, सौगात खुशियों की दे जाना तुम।। स्वागत दिल से करूं मैं ए नव वर्ष 2023। संग ले आना खुशियों की फुहार तुम। डर लगता है ऊपर वाले की नई नई स्कीमों से कब कौन सी लहर आ जाए कुछ नहीं पता। ऐसा साल ना लाना तुम, फिर कभी जीवन में इंसानों को जिसने अलग किया। यादें ही रह गई दिलों में जिसने अपनों को ही खो दिया। गुजारिश तो ए नव वर्ष मैं तुम से भी करूंगी कि ले आना सबके घर खुशियों की लहर। जिनकी रह गई हो कोई अधूरी ख्वाहिश, बस हो जाए इस नव वर्ष हर एक ख्वाहिश पूरी।(डॉक्टर श्वेता सिंह) ©Dr.Shweta Singh #Good#Bye2022#December