Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी पर गंभीर आरोप ल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन मॉरीशस के नियामक वित्तीय सेवा आयोग (FSC)ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया। FSC ने कहा कि अडानी की ओर से कंपनियों का फंडों में कोई गड़बड़ी या नियमों में कोई उल्लघंन नहीं किया गया है। नियामक ने अडानी ग्रुप को क्लीनचिट देते कहा कि समूह से जुड़ी 38 कंपनियों और 11 ग्रुप के फंडों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। वहीं अडानी की फ्लैगशिप कंपनी के शानदार नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ता दिख रहा है। खुद गौतम अडानी ने सामने आकर कहा है कि उनके पास फंड की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा अडानी समूह ने लोन रिपेमेंट को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए है। हाल ही में कंपनी ने कहा कि वो विदेशी बैंकों का 4142 करोड़ का ब्रिज लोन चुकाएगी। इन सब बातों से कंपनी के निवेशकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जिसका असर आज अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

#Hindenburg #GautamAdani #AdaniGroup #AdaniEnterpises #AdaniPort #AdaniWilmar #ACC #FSC

©sanjay yadav