Nojoto: Largest Storytelling Platform

थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई, अच्छी खासी जिंदगीक

थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई,
अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई।
पहले करती थी नैन चुराई बतिया,
अब खरबूजा काटे की छुराई हो गई।

कहत हे प्यारसे भिडियो ज़ालिमा,
तुम्हरे कारण हमरी जग हँसाई हो  गई।
बेफ़िजूलि बाते तब लगती अच्छी मेरी,
आज देखो कैसे चंगी  बुराई हो गई।

ना लड़ियों ना भिडीयो हमसे कह देत हे,
करने को थे प्यार तनिक लड़ाई हो गई।
नैन मिलाइके करयो वादा सात जन्मों वाला,
और देखो अब सात मिनटमा पराई हो गई।

थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई,
अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई। #लुगाई #प्रेमिका #हिंदी_कविता #hindi_poem
थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई,
अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई।
पहले करती थी नैन चुराई बतिया,
अब खरबूजा काटे की छुराई हो गई।

कहत हे प्यारसे भिडियो ज़ालिमा,
तुम्हरे कारण हमरी जग हँसाई हो  गई।
बेफ़िजूलि बाते तब लगती अच्छी मेरी,
आज देखो कैसे चंगी  बुराई हो गई।

ना लड़ियों ना भिडीयो हमसे कह देत हे,
करने को थे प्यार तनिक लड़ाई हो गई।
नैन मिलाइके करयो वादा सात जन्मों वाला,
और देखो अब सात मिनटमा पराई हो गई।

थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई,
अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई। #लुगाई #प्रेमिका #हिंदी_कविता #hindi_poem