India quotes हर किसी के तो नही लेकिन किसी-किसी के दिमाग मे नस्लीयता का कीड़ा हर वक़्त रेंगते रहता है मजाक में ही सही कभी कोई नेपाली कभी कोई चाइनीज कहता है जानते भी हो ये शब्द अपने ही लोगों से सुनकर दिल को कितनी तकलीफ़ होती है आपका तो पता नही जनाब लेकिन मेरे इस दर्द में मेरी भारतमाता भी रोती है जब एक भाई दूसरे भाई पर अपने स्वार्थ के लिए कभी आरक्षण तो कभी जातीवाद के नाम पर उंगली उठाता है तो क्या आपको नही लगता साहब के वो भारतमाता की कोख को लजाता है याद है या भूल गए वो बासठ में india china का युद्ध जितनी सिद्दत से तुमने देशभक्ति दिखाई थी उतनी ही सिद्दत से हमने देशभक्ति निभाई थी हमारे बुजुर्गो ने हमेशा हमे सिखाया अखंडता एकता का नारा है जितना भारत तुम्हारा है उतना भारत हमारा है ©aapka dheeraj #एक_अनकहा_दर्द_खास_चेहरे_का अपने ही देश मे गैरो जैसा महसूस करवाने वाले लोगो और असुरक्षा की आड़ में नस्लीय हिंसा को बढ़ाने वाले लोगो को समर्पित... मेरी ये कविता...