Nojoto: Largest Storytelling Platform

#इस भागते हुए शहर में, कोई रुककर नहीं पूछता क्या ह

#इस भागते हुए शहर में,
कोई रुककर नहीं पूछता क्या हाल है,।
#उदास क्यों हो तुम ? ?
#कोई नहीं पूछता की तुमने
आज खाना खाया की नहीं,?
#कोई फोन करके फिक्र नहीं करता,
न गले लगाने को कहता है,,
#यहां कोई नहीं कहता की
कितना कमज़ोर हो गया है तू,
#इस भागते हुए शहर में
कभी-कभी
 #जाना तुम्हारी बहुत याद आती है ।

  #शिवम चौहान

©shivam chauhan
#इस भागते हुए शहर में,
कोई रुककर नहीं पूछता क्या हाल है,।
#उदास क्यों हो तुम ? ?
#कोई नहीं पूछता की तुमने
आज खाना खाया की नहीं,?
#कोई फोन करके फिक्र नहीं करता,
न गले लगाने को कहता है,,
#यहां कोई नहीं कहता की
कितना कमज़ोर हो गया है तू,
#इस भागते हुए शहर में
कभी-कभी
 #जाना तुम्हारी बहुत याद आती है ।

  #शिवम चौहान

©shivam chauhan