Nojoto: Largest Storytelling Platform

Mother India "मां" तु इतना सबर कैसे कर लेती है ?

Mother India

"मां" तु इतना सबर कैसे कर लेती है ?
वर्षो से तु इंतजार कर रही है कि
एक दिन सब ठीक हो जायेगा
ये बता, इस एक दिन का इंतजार कर - कर के क्या तु थकती नहीं है?
"मां" तु इतना हिम्मत कहा से लाती है ?
खुद के लिए जिसने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नही करती
वो अपने बच्चो के लिए हर मुसीबत हर इंसान से लड़ लेती है
"मां" तु इतना सबकुछ अकेले कैसे कर लेती है ?
कोई कुछ कह दे फिर भी उल्टा कभी किसी को जवाब नही देती है
सबकुछ चुप चाप सुनती और सहती रहती है
ये बता, तु अपनी चुप्पी को आखिर क्यों नही तोड़ती है ?
"मां" तु इतना सबकुछ कैसे सह लेती है ?
अपने शौक को मारके
बाकी सबके सपने को पूरा करती है
"मां" ये सब आखिर तु कैसे कर लेती है
कोई कर भी दे कुछ बुरा
तो उनके साथ वैसा ही करने के बजाए
तु सबकुछ ऊपर वाले पे क्यों छोड़ देती है ?
ये बता तु क्यों कहती है ऊपरवाला देख रहा; उसके घर देर है अंधेर नही 
"मां" तु इतनी शहनशीलता कहा से लाती है ?

©Chandani Singh Rajput
  #MothersDay #Maa❤ #MaaKaPyar💞 #motherindia

#MothersDay Maa❤ MaaKaPyar💞 #motherindia #Poetry

153 Views