खुद को खो कर मैं, तुझमे खुद को पाता हूं, नजर भर के देख लूं तुझे मैं, हर बार कही गुम हो जाता हूँ, तेरी नादानियों में मैं, हर बार मुस्कुराता हूँ, हा मैं तुझमे खुद को पाता हूं।।। तेरी मुस्कान में छुपी, सादगी पर मैं मरता हूँ, तेरी आने की आहट को मैं, भीड़ में भी समझता हूं, तेरी बातों को सुनकर उसमे, मैं कही खो जाता हूँ, हाँ मैं तुझमे खुद को पाता हूं।। तेरे हर दर्द को मैं, अपना दर्द समझता हूं, तेरी छुपे अकेलेपन को, मैं हर बार जान जाता हूं, महसूस किया है तेरे अधूरेपन को मैंने, हा मैं तुझमे खुद को पाता हूँ।। और क्या लिखूं मैं, हमारे दरमियाँ छुपी अटखेलियों को, तेरी चेहरे में छुपी भाव की गहराइयों को, तुझे मुस्कान मिले, मैं हर बार ये दुआ मांगता हूं, हाँ तुझमे खुद को पाता हूं।। ©Zajba_at @PrabhaShri #selflove #love❤ #my #story #prabhashri #prabhashrivishwakarma #Nojoto #mirzapur #viral