Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसानियत का फ़िदवी बन कर दिलों में मोहब्बत का बीज

इंसानियत का फ़िदवी बन कर
दिलों में मोहब्बत का बीज बोकर 
मिटा नफ़रतों का नामोनिशान 
ना परेशान करे किसी दिल को ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "फ़िदवी" "fidvii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भक्त, सेवक, दास एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है devotee, adorer. अब तक आप अपनी रचनाओं में भक्त शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़िदवी का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

आलम उस बुत पे मुब्तला ही रहा
उन में फ़िदवी भी इक फ़िदा ही रहा
इंसानियत का फ़िदवी बन कर
दिलों में मोहब्बत का बीज बोकर 
मिटा नफ़रतों का नामोनिशान 
ना परेशान करे किसी दिल को ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "फ़िदवी" "fidvii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भक्त, सेवक, दास एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है devotee, adorer. अब तक आप अपनी रचनाओं में भक्त शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़िदवी का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

आलम उस बुत पे मुब्तला ही रहा
उन में फ़िदवी भी इक फ़िदा ही रहा