आओ दीप जलायें आओ दीप जलाएं दिल के अंधेरों को दूर भगाएं मायूसी के दामन को छोड़ उम्मीदों को गले लगाएं आओ दीप जलाएं दुख दर्दों को दिल से निकाल दिलों में फिर से नहीं उम्मीद भर दीपावली का त्यौहार मनाए आओ दीप जलाएं नफरतों को भूलकर शिकवो को भूलकर अपने पराए सबको गले लगाएं आओ दीप जलाएं #Diye आओ दीप जलाएं....#bobbybrokenheart #bobby_sad_eye #nojoto #shayari #nojotowriters #diwali #bobby_deadrose