मैं घर नहीं जाता तो इसका मतलब ये नहीं कि मैंने जाना ही छोड़ दिया बस कुछ जिम्मेदारियां बढ़ गयीं हैं वरना ख्याल तो हम पहले भी रखते थे और अब भी मगर ये मत समझना कि हमने रिश्ते निभाना छोड़ दिया एक दौर था जब हम भी राज-ए-दिल बयां कर देते थे हर किसी से,मगर कुछ अनुभव मिले ही जिंदगी में ऐसे कि हमने भी लोगों पर भरोसा जताना छोड़ दिया... #relationship #experiences_of_life #secretlife #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes