आज उसे मुझसे कहा तुम दुनिया के हिसाब से नहीं चलते| मैने बोला मैं सही चलता हूं मगर ये मेरे हिसब से नहीं चलती.. मैं परिंदा हूं अपने परों का अपनी उड़ान खुद भरता हूं, मुझे तो पाना है अपनी मंजिल को मैं अंजाम की परवाह नहीं करता हूं ©Deepak Sharma #Anzam #Time