एक रोज लिखूँगा मैं तुझे, और बहोत ख़ास लिखूँगा तेरे साथ जो बिताए हर पल पे एक अल्फाज़ लिखूँगा जितना किया तूने दूर मुझे, उतना तुझे मैं पास लिखूँगा तेरा प्यार तेरा दर्द तेरी वफा, वो सब तेरा इंसाफ़ लिखूँगा जितना तूने उलझाये रिश्ते, उतना मैं साफ-साफ लिखूँगा तेरी यादें तेरी बाते तेरी हर एक अहसास लिखूँगा एक रोज लिखूँगा मैं तुझे, और बहोत ख़ास लिखूँगा... ©HeartCraft #sadlove #heartcraft #sadlife #alone #lonely #youandme #sadbuthappy #sadlove #heartbroken #btokenheart