जय श्री गणेश आज गजानंद विराजेंगे घर घर, बरसाएंगे आशीष कर भर भर। करें नमन प्रभु श्री गणपति को, सुमति में बदल देते कुमति को। रिद्धि सिद्धि से करते वे निहाल, भक्तों को रखते सदैव खुशहाल। बुद्धि के दाता,भाग्य के विधाता, पिता उनके सम्भू,गौरी है माता। गर करे भक्ति तो दुख नही आते, भोग गणेश को लड्डू से लगातें, प्रभु के चरणों में सारे सुख पाते। 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏 Happy Ganesh chaturthi JP lodhi 22/08/2020 #गणेशचतुर्थी #नोजोटोहिंदी #नोजोट #कविता #भक्ति