श्री दुर्गा का सप्तम रूप श्री कालरात्रि है। ये काल का नाश करने वाली है। इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं। नवरात्रि के सातवें दिन इनकी पूजा और अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली होती हैं। इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। ©Sajan #7th_day_of_navratri