Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार कह दिया होता कि अब ये साथ मेरा निभा ना पाओ

एक बार कह दिया होता 
कि अब ये साथ मेरा
निभा ना पाओगे तुम।
हाथ थाम कर मेरा अब
और दूर न जा पाओगे तुम।

छोड़ना ही था तो कह दिया होता
अदब से तुम्हें, रुख़सत करते हम।
न यूँ हमसे,नज़रें चुरानी पड़ती तुम्हें
और,न आज यूँ निगाहें झुकाते तुम ।।

काश! एक बार बस कह दिया होता, तो
यूँ तेरे चले जाने का, उम्र भर न होता गम।।।

©Rooh_Lost_Soul #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #undefinedlove #basyuhi🌼
एक बार कह दिया होता 
कि अब ये साथ मेरा
निभा ना पाओगे तुम।
हाथ थाम कर मेरा अब
और दूर न जा पाओगे तुम।

छोड़ना ही था तो कह दिया होता
अदब से तुम्हें, रुख़सत करते हम।
न यूँ हमसे,नज़रें चुरानी पड़ती तुम्हें
और,न आज यूँ निगाहें झुकाते तुम ।।

काश! एक बार बस कह दिया होता, तो
यूँ तेरे चले जाने का, उम्र भर न होता गम।।।

©Rooh_Lost_Soul #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #undefinedlove #basyuhi🌼