Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने यह कौन सा रिश्ता है "हमारे दरमियाँ", लगता

न जाने यह कौन सा रिश्ता है "हमारे दरमियाँ",  
लगता है जैसे सालों पुराना सा अधूरा किस्सा कोई। 
💕
तुम्हारे साथ आजकल, यूँ हर जगह रहती हूँ मैं। 
हद से ज्यादा सोचूं तुम्हें, बस यहीं सोचा करती हूँ मैं।

#सुचिता  #कैसा_रिश्ता_तेरा_मेरा #दरमियाँ #प्यारा_सा_एहसास #yqehsaas #suchitapandey 
न जाने यह कौन सा रिश्ता है "हमारे दरमियाँ",  
लगता है जैसे सालों पुराना अधूरा किस्सा कोई। 
💕
तुम्हारे साथ आजकल, यूँ हर जगह रहती हूँ मैं। 
हद से ज्यादा सोचूं तुम्हें, बस यहीं सोचती हूँ मैं।
#सुचितापाण्डेय
न जाने यह कौन सा रिश्ता है "हमारे दरमियाँ",  
लगता है जैसे सालों पुराना सा अधूरा किस्सा कोई। 
💕
तुम्हारे साथ आजकल, यूँ हर जगह रहती हूँ मैं। 
हद से ज्यादा सोचूं तुम्हें, बस यहीं सोचा करती हूँ मैं।

#सुचिता  #कैसा_रिश्ता_तेरा_मेरा #दरमियाँ #प्यारा_सा_एहसास #yqehsaas #suchitapandey 
न जाने यह कौन सा रिश्ता है "हमारे दरमियाँ",  
लगता है जैसे सालों पुराना अधूरा किस्सा कोई। 
💕
तुम्हारे साथ आजकल, यूँ हर जगह रहती हूँ मैं। 
हद से ज्यादा सोचूं तुम्हें, बस यहीं सोचती हूँ मैं।
#सुचितापाण्डेय