Nojoto: Largest Storytelling Platform

Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat जो तुम्हारी खैर

Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जो तुम्हारी खैरियत बनाएं रखें
मुझे वो ताबीज़ बनना है।
जो टूटे दिल की आवाज़ सुन
मुझे तुम्हारी वो पुकार बनना है।
जो तुम्हारी यादों को ताज़ा रखे
मुझे वो अनमोल रेशम का एहसास बनना है।
जो तुम्हारी धड़कन को बढां  दे,
 मुझे वो ज़िन्दगी का  बड़ा हिस्सा बनना है।
जो तुम्हारी गुमसुम तलाश
मुझे वो गुमशुदा दिल की दस्तक बनना है।
मुझे तुम्हारी अधूरीं कहानी में
मुझे वो पूरी कहानी का अंत बनना है।
मुझे तुम्हारी सरगम में 
मुझे वो अलाप बनना है।
मुझे तुम्हारे आंसू की बूंद में
मुझे वो कंधा बनना है।
मुझे तुम्हारी ज़िन्दगी की कश्ती में
वो शांत साहिल बनना है।
मुझे तुम्हारी रात के चैन में
वो नींद की लोरी बनना है।
मुझे तुम्हारी राह की मुश्किल में
जो हाथ थामे मुश्किलें आसान कर दे वो साथी बनना है।
 #deep #bond #love #yqbaba #yqdidi #yqquotes 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जो तुम्हारी खैरियत बनाएं रखें
मुझे वो ताबीज़ बनना है।
जो टूटे दिल की आवाज़ सुन
मुझे तुम्हारी वो पुकार बनना है।
जो तुम्हारी यादों को ताज़ा रखे
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जो तुम्हारी खैरियत बनाएं रखें
मुझे वो ताबीज़ बनना है।
जो टूटे दिल की आवाज़ सुन
मुझे तुम्हारी वो पुकार बनना है।
जो तुम्हारी यादों को ताज़ा रखे
मुझे वो अनमोल रेशम का एहसास बनना है।
जो तुम्हारी धड़कन को बढां  दे,
 मुझे वो ज़िन्दगी का  बड़ा हिस्सा बनना है।
जो तुम्हारी गुमसुम तलाश
मुझे वो गुमशुदा दिल की दस्तक बनना है।
मुझे तुम्हारी अधूरीं कहानी में
मुझे वो पूरी कहानी का अंत बनना है।
मुझे तुम्हारी सरगम में 
मुझे वो अलाप बनना है।
मुझे तुम्हारे आंसू की बूंद में
मुझे वो कंधा बनना है।
मुझे तुम्हारी ज़िन्दगी की कश्ती में
वो शांत साहिल बनना है।
मुझे तुम्हारी रात के चैन में
वो नींद की लोरी बनना है।
मुझे तुम्हारी राह की मुश्किल में
जो हाथ थामे मुश्किलें आसान कर दे वो साथी बनना है।
 #deep #bond #love #yqbaba #yqdidi #yqquotes 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जो तुम्हारी खैरियत बनाएं रखें
मुझे वो ताबीज़ बनना है।
जो टूटे दिल की आवाज़ सुन
मुझे तुम्हारी वो पुकार बनना है।
जो तुम्हारी यादों को ताज़ा रखे