Nojoto: Largest Storytelling Platform

●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● तेरे एहसासात में ही मुझें सँव

●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
तेरे एहसासात  में  ही मुझें  सँवरना आ गया,
ख़्यालातों के भँवर में डूबकर उबरना आ गया।
इल्म  था अच्छे से  सब रह जाएगा  यहीं  पर,
मग़र  टूटकर  ज़र्रा  ज़र्रा  बिख़रना  आ गया।
ये भटकते रास्तें और सदीद धूप में सफ़र मेरा,
मुझें जलतीं ज़मीं पर भी पांव धरना आ गया।
वो दास्ताँ तुझसें शुरू थी तुझपर ही ख़त्म हुई,
चलते  चलते  बीच सफ़र में  उतरना आ गया।
आसान होते नही है ये मोहब्बत के रास्तें आशु,
डूबकर इश्क़ के दरिया में पार उतरना आ गया।
 ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● 🎀 विशेष प्रतियोगिता-3 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 8 से 10 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।

🎀 इस प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए समूह की आज की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य है।

🎀 विजेता को एक साल का प्रीमियम सबस्क्रिप्शन उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
तेरे एहसासात  में  ही मुझें  सँवरना आ गया,
ख़्यालातों के भँवर में डूबकर उबरना आ गया।
इल्म  था अच्छे से  सब रह जाएगा  यहीं  पर,
मग़र  टूटकर  ज़र्रा  ज़र्रा  बिख़रना  आ गया।
ये भटकते रास्तें और सदीद धूप में सफ़र मेरा,
मुझें जलतीं ज़मीं पर भी पांव धरना आ गया।
वो दास्ताँ तुझसें शुरू थी तुझपर ही ख़त्म हुई,
चलते  चलते  बीच सफ़र में  उतरना आ गया।
आसान होते नही है ये मोहब्बत के रास्तें आशु,
डूबकर इश्क़ के दरिया में पार उतरना आ गया।
 ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● 🎀 विशेष प्रतियोगिता-3 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 8 से 10 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।

🎀 इस प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए समूह की आज की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य है।

🎀 विजेता को एक साल का प्रीमियम सबस्क्रिप्शन उपहार स्वरूप दिया जाएगा।