Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ यूं करते हैं इजहार प्यार का महकती चांदनी ,चमक

कुछ यूं करते हैं इजहार प्यार का

महकती चांदनी ,चमकते सितारे हैं।
इन बेवफा गलियों में हमें मालूम है 
के तेरे आशिक़ हजारों है ।
अरे इक नजर हमें भी देख लो
अरे इक नजर हमें भी देख लो
खूबसूरत हैं हम भी और अभी तक कुंवारे है ।

©Surendra kumar bharti 
  इजहार #प्यार_का_इजहार