Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा संभलकर गले लगाना यों देखकर न फिर मुस्कुराना

ज़रा संभलकर गले लगाना 
यों देखकर न फिर मुस्कुराना
धड़कने फिर न दें दें दस्तक़
फिर चुभ न जाए ये दिल लगाना
इख़्तियार रखना उंगलियों पर
ज़रा संभलकर हाथ बढ़ाना
लबों से कहना फिर चूम ना लें
छलक ना जाए फिर ये पैमाना
लहर उठे आरज़ू न जी में
वो शिकारा फिर न लाना
लौटना अब न हो सकेगा
अल अहद तक साथ जाना #toyou #yqsail #yqrafter #yqlove #yqdense #yqdisaster #yqadventure
ज़रा संभलकर गले लगाना 
यों देखकर न फिर मुस्कुराना
धड़कने फिर न दें दें दस्तक़
फिर चुभ न जाए ये दिल लगाना
इख़्तियार रखना उंगलियों पर
ज़रा संभलकर हाथ बढ़ाना
लबों से कहना फिर चूम ना लें
छलक ना जाए फिर ये पैमाना
लहर उठे आरज़ू न जी में
वो शिकारा फिर न लाना
लौटना अब न हो सकेगा
अल अहद तक साथ जाना #toyou #yqsail #yqrafter #yqlove #yqdense #yqdisaster #yqadventure