Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ही खता बार बार करता है ये पागल दिल ..... हर ब

एक ही खता बार बार करता है 

ये पागल दिल .....
हर बार टूटता है  और टूटकर भी उनसे बेइंतहा प्यार करता है💔

वो जो चले गये मुझे बीच सफ़र में छोड़ कर
आज भी उनके लौट आने का इन्तजार करता है 

ये पागल दिल ..... 
हर बार टूटता है  और टूटकर भी उनसे बेइंतहा प्यार करता है💔

वो जो कभी थे ही नहीं करीब मेरे
बन्द आँखो से भी उन्हीं का दीदार करता है 

ये पागल दिल ..... 
हर बार टूटता है  और टूटकर भी उनसे बेइंतहा प्यार करता है💔

वो जो कभी समझ न सके जज्बात मेरे 
आज भी उन्हीं का ऐतबार करता है 

ये पागल दिल ..... 
हर बार टूटता है  और टूटकर भी उनसे बेइंतहा प्यार करता है💔

वो जो दफ़न कर गए मेरे अरमानो को
उन्हीं पे  जान-निसार  करता है 

ये पागल दिल ..... 
हर बार टूटता है  और टूटकर भी उनसे बेइंतहा प्यार करता है💔

           SR ✍

©SONAM RAJPUT
  #pagal_dil