Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपने कभी खयाल किया कि बारात निकलती है तो दूल्हा पी

आपने कभी खयाल किया कि बारात निकलती है तो दूल्हा पीछे होता है
और बाराती आगे आगे और किसी की
मृत्यू होने पर अर्थी सबसे आगे होती है
और लोग पीछे पीछे....
ऐसा क्यों...???
दरअसल बात यह है कि दुनिया बड़ी मतलबी हैं ।
वह तुम्हारे सुख के क्षणों में खुद तो आगे आगे चलती हैं....
और तुम्हें पीछे धकेल देती हैं
पर जब दुःख आता है तो
 वह खुद तो पीछे हो जाती हैं
और तुम्हें आगे कर देती हैं...!!

©maher singaniya दुनिया बड़ी मतलबी है...
आपने कभी खयाल किया कि बारात निकलती है तो दूल्हा पीछे होता है
और बाराती आगे आगे और किसी की
मृत्यू होने पर अर्थी सबसे आगे होती है
और लोग पीछे पीछे....
ऐसा क्यों...???
दरअसल बात यह है कि दुनिया बड़ी मतलबी हैं ।
वह तुम्हारे सुख के क्षणों में खुद तो आगे आगे चलती हैं....
और तुम्हें पीछे धकेल देती हैं
पर जब दुःख आता है तो
 वह खुद तो पीछे हो जाती हैं
और तुम्हें आगे कर देती हैं...!!

©maher singaniya दुनिया बड़ी मतलबी है...