Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ता ही कुछ ख़ास है चाँद से जुड़े हैं पाँव धरती से

रिश्ता ही कुछ ख़ास है चाँद से
जुड़े हैं पाँव धरती से लगन असमान से
रोज़ चाँद जोड़कर पूनम सजाती हूँ
अमा की रात उसकी अर्ज़ी में बिताती हूँ
दीपावली में उसके नाम के दिये जलाती हूँ
दूज का चाँद चन्द्रशेखर है शिवैति गाती हूँ
चाँद रात का संग-संग जश्न मनाती हूँ
चाँद मेरा! मेरी खुशियों की आमद है
शिफ़ा से इसकी जी की लगन सलामत है
दूज, तीज, चौथ कई त्योहार में रंग भरती हूँ
खुशनुमा ईद सी ज़िन्दगी का इंतेख़ाब करती हूँ
नानक, बुद्ध, ईसा की सलाहियत का सानी है
चाँद मेरा! ज़िन्दगी की आँखों का पानी
इसी का रंग लिए शबनमी क़ुदरत इनाई है
चाँद! मेरी रूहे तलत आशनाई है रूबाई है

 #toyou #चाँदरात #yqfestivity #yqlove #yqnights #yqcontemplation
रिश्ता ही कुछ ख़ास है चाँद से
जुड़े हैं पाँव धरती से लगन असमान से
रोज़ चाँद जोड़कर पूनम सजाती हूँ
अमा की रात उसकी अर्ज़ी में बिताती हूँ
दीपावली में उसके नाम के दिये जलाती हूँ
दूज का चाँद चन्द्रशेखर है शिवैति गाती हूँ
चाँद रात का संग-संग जश्न मनाती हूँ
चाँद मेरा! मेरी खुशियों की आमद है
शिफ़ा से इसकी जी की लगन सलामत है
दूज, तीज, चौथ कई त्योहार में रंग भरती हूँ
खुशनुमा ईद सी ज़िन्दगी का इंतेख़ाब करती हूँ
नानक, बुद्ध, ईसा की सलाहियत का सानी है
चाँद मेरा! ज़िन्दगी की आँखों का पानी
इसी का रंग लिए शबनमी क़ुदरत इनाई है
चाँद! मेरी रूहे तलत आशनाई है रूबाई है

 #toyou #चाँदरात #yqfestivity #yqlove #yqnights #yqcontemplation