जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं नमो भारत और भगवे का जो दिवाना है नये भारत को नयी पहचान दिलाने का उसका दिल से वादा है वो डरा नहीं वो डटा रहा कुर्सी का उसको मोह नहीं वो कर्म की राह पर आगे बढे है आज दूनिया उसको देखे हैं वो भारत की एक छवि रखे हैं जिसको यूग बदलना है वो नहीं किसी से डरता है ५६ इंच का सीना है वो भारत को बल देता है। वो बाहर वालो से मिलता है अपनो को गले लगाता है जीत हार के भय से मुक्त वो अपनी धून मे ही चलता है भारत बने विश्व गुरु वो सक्षम भारत के दर्शन दूनियां को कराता है वो पहले शीष झुकाता है हाथ भी बढाता है जो अति करे जब सामने वाला वो घर में घुसकर मारने को कहता है वो नमो है नमकर नमाना जानता है ©Yogita Harne #PMBirthday