सात अश्व के रथ पे होकर सवार। अदिति पुत्र सूर्य करते ऊर्जा संचार। धन, वैभव और शक्ति अपरम्पार। जगत की आत्मा हैं सर्वमंगलकारी। शीश नवाते हम सब बारी बारी। कण-कण पीयूष प्रकाश से तर करने संसार सूर्योदय हुआ पूर्व दिशा नभ शोभा आकार.. #सूर्योदय #सुबह #उषाकाल #sunrise #morning