गांव में शादी हो तो बड़ा मजा आता है जिनसे बात करने की हिम्मत नही होती थी उन्हें भी बड़े प्यार से कार्ड देके आता है। महिलाओं को खिलाने खाना दुनियां भर का प्यार उमड़ आता है। बड़े इत्मीनान से जिद्द कर कर के पूड़ी मिठाई खिलता है। पता ही नहीं चलता वक़्त फटाक से गुजर जाता है। पट गई तो मेरी नहीं तो खटाक से भावी बुलाता है। हरबार साला ये ऑफर मेरे लिए ही क्यूँ आता है।😂😃😃😃😂😅😃🌼🌸💐😊🌸💐 #शादी_मुबारक #फ्रेंड्स