मैं प्रेम की मिसाल हूँ पृथ्वी की चाल हूँ, जन्म मृत्यु चक्र हूँ, मैं ही महाकाल हूँ। हर लता हर डाल पर, जीवन के हर ताल पर, नीर सालों साल हूँ। मैं प्रेम की मिसाल हूँ सरसों की सेज हूँ, दिवाकर सा तेज हूँ, यम सा विक्राल हूँ। मैं प्रेम की मिसाल हूँ मीरा के भजन का राधा के सजन का, मैं ही बद्री विशाल हूँ। मैं प्रेम की मिसाल हूँ Prem ki misal hu #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqkavita