Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाग दौड़ भरे इस जीवन में कौन ही एक दूसरे को याद कर

भाग दौड़ भरे इस जीवन में
कौन ही एक दूसरे को याद करता है
जब तक फायदा नजर आता है
तभी याद किया जाता है
प्रेम आज के समय में
क्या बनकर रह गया है?
महज एक सौदा
क्यों पुरुषों को केवल सुंदर स्त्री आकर्षित करती हैं
क्यों स्त्रीयों को केवल धनवान संपत्ति 
वाले पुरुष आकर्षित करते हैं
क्योंकि वास्तव में यह प्रेम है ही नहीं
जो किसी कारण हो रहा है 
जब वह कारण न रहेगा प्रेम भी समाप्त हो जाएगा।
और जो समाप्त हो जायेगा वो कैसा प्रेम?
यदि सच में प्रेम होता तो बाहरी सुंदरता धन दौलत
को नजरंदाज करते हुए
भीतर का स्वभाव, मिठास , सुंदरता आदि से प्रभावित होते।

©Ans Hul
  #Raat #Life #Life_experience #Prem #Busy