अपनी problems पर सिर्फ़ focus मत किया कीजिए बल्कि अपनी problems को दूसरों के साथ share करना भी सीखिए। अगर अपनी problem का ख़ुद आप को कोई हल नहीं मिल रहा है तो उसे उन लोगों के साथ ज़रूर share कीजिए जिन पर आप दिल से यक़ीन रखते हैं और जो आप का यक़ीन कभी नहीं तोड़ते ताकि उन लोगों के साथ मिल कर आप अपनी problem का कोई हल निकाल पाऍं। कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि, वो लोग चाह कर भी आप की मुश्किल का कोई हल ढूॅंढ न पाऍं लेकिन वो लोग आप के problems में कम से कम आप का साथ तो देते हैं, आप को उम्मीद देते हैं,उस मुश्किल में आप का हौसला बढ़ाते हैं। और problems का क्या है,वो तो life में आते-जाते रहते हैं और आज नहीं तो कल,हर problem का solution मिल ही जाता है। लेकिन अपनी problems को किसी के साथ share करने से दिल और दिमाग़ का बोझ हलका हो जाता है, इंसान सही दिशा में सोच पाता है। " मेरी मुश्किल में कोई है मेरे भी साथ ", बस ये ख़याल ही इंसान के दिल को तसल्ली और इत्मीनान दे जाता है। इसलिए अपनी problems से अकेले ही लड़ते रहने से बेहतर है कि अपनी problems को अपनों के साथ या फ़िर जिन पर आप को यक़ीन है,ऐसे लोगों के साथ Share करना सीखिए। दूसरों के साथ-साथ ख़ुद अपनी भी Care करना सीखिए। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Life #Problems #sharing #self_care #self_love #nojotohindi #Quotes #15Feb