Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो माँ ही है जो हर दर्द छुपाया करती हैं जो बिन कह

वो माँ  ही है जो हर दर्द छुपाया करती हैं
जो बिन कहे हँसी के पीछे गम को जान लिया करती है
जो खुद को गरीब और बच्चों को अमीर बनाया करती है
हा जनाब वो माँ ही है जो हर दर्द छुपाया करती है
अकसर जब हार मान जाती हू दुनिया से डरकर तब
वो आसमान दिखाती है
खुद रह गई चार दिवारी के बीच लेकिन वो मुझे समाज मे 
सम्मान दिलाना चाहती है
गलतियों पर डाटती है मुझे वो  न जाने इतना मिठास
मे कहा से लाती है
वो मेरा भी दर्द बांट लिया करती है
बस मां ही है जो सबसे दर्द छुपाया करती
happy mothers day maa❤

©anjali singh mothers day special
वो माँ  ही है जो हर दर्द छुपाया करती हैं
जो बिन कहे हँसी के पीछे गम को जान लिया करती है
जो खुद को गरीब और बच्चों को अमीर बनाया करती है
हा जनाब वो माँ ही है जो हर दर्द छुपाया करती है
अकसर जब हार मान जाती हू दुनिया से डरकर तब
वो आसमान दिखाती है
खुद रह गई चार दिवारी के बीच लेकिन वो मुझे समाज मे 
सम्मान दिलाना चाहती है
गलतियों पर डाटती है मुझे वो  न जाने इतना मिठास
मे कहा से लाती है
वो मेरा भी दर्द बांट लिया करती है
बस मां ही है जो सबसे दर्द छुपाया करती
happy mothers day maa❤

©anjali singh mothers day special
anjalisingh7643

anjali singh

New Creator