White हमारी ज़िंदगी में, दुनिया में और हमारे आस-पास और भी बहुत सारे लोग होते हैं। हम ने किसी के भी लिए कोई बात कही हो अगर तब भी कुछ लोग न जाने क्यूॅं हमारी कही हर बात को ख़ुद पर ही ले लेते हैं। हम क्या कह रहे हैं, किस मक़सद से कह रहें हैं या कोई अच्छी नसीहत दे रहें हैं, ये समझना तो दूर की बात है लेकिन, वो लोग ख़ुद की ग़लत-फ़हमियाॅं ज़रूर बढ़ा लेते हैं। लोगों को रोज़-रोज़ होने वाली ग़लत-फ़हमियों का इलाज हम भी रोज़-रोज़ भला कहाॅं से ला सकते हैं?? किसी अच्छी नसीहत को भी लोग न जाने क्यूॅं ग़लत अंदाज़ में ही ले लेते हैं और फ़िर हमें ही ग़लत साबित कर देते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #10Dec