Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं पर हमारे बीच दूरिय

कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं
 पर हमारे बीच दूरियां 
कभी नही आ सकतीं, 
नाराज़गी जरूर हो सकतीं है 
पर नफरत नहीं आ सकतीं, 
चाह कर भी हम आपसे जुदा नहीं हो सकतें,
हमारी तकदीरों को जोड़ा है उस रब ने, 
ये कुछ समय की उदासी जरूर है तेरे बिना
 पर तेरा इंतज़ार मुझे कल भी था 
आज भी है और हमेशा रहेंगा, 
जिसे एक न एक दिन खुदा खुद 
मुक़्क़मल जरूर करेगा।

©Poonam Nishad
  #intejar #Lovepoetry
#shayaridilse #writercommunity #poetcommunity #WriterPoonamNishad #Shayari #writtingcommunity  #writting #teraintzaar