शांति बहुत जरूरी है जीवन को सही चलाने में कौतूहल से डगमग होते भटके को राह दिखाने में अशांत व्यक्ति के मन के अंदर असमंजस रहता हर दम सही गलत में भेद करे कब उसके मन में चलता द्वंद शांत रहे जब अंतर्मन तब मंजिल के हो दर्शन अशांत व्यक्ति कहीं भी हो वो टिक ना पाए एक भी क्षण !!!!! ©Anushka Tripathi #शांत #शांतमन