Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर जैसे मन्दिर को बनाना पिता की जिम्मेदारी होती ह

घर जैसे मन्दिर को बनाना 
पिता की जिम्मेदारी होती है 
उस मंदिर में खुशियाँ भरना 
एक माँ की, कारीगरी होती है 

जो हर वक़्त, हम चलते है 
उसमे पिता की भागेदारी होते है
हम अपने पैर पर खड़े होते है 
उसमे हर माँ की किरदारी होती है 

हम आँखें नींद से झपकते है 
और पापा पलक तुम्हारी होती है 
ओढ़ कर जो आँचल सोते है 
माँ वो तुम्हारी शीतल साड़ी होती है 

पापा छोटे पर हमें संभालते है और 
बड़े होने पर वो जिमेदारी हमारी होते है
माँ तो हर वक़्त रोटी खिलाती है 
वृद्ध पर सहारा बनना, हमारी बारी होती है 
HAPPY FATHER'S DAY ❣️ THERE ARE NO WORD FOR MOM AND DAD IN THIS WORLD 
BECAUSE MOM AND DAD ARE ITSELF WORLD ❤️

________________________🌸_____________________

                           HAPPY FATHER'S DAY 
                             🌸❣️🌸❣️🌸❣️🌸
घर जैसे मन्दिर को बनाना 
पिता की जिम्मेदारी होती है 
उस मंदिर में खुशियाँ भरना 
एक माँ की, कारीगरी होती है 

जो हर वक़्त, हम चलते है 
उसमे पिता की भागेदारी होते है
हम अपने पैर पर खड़े होते है 
उसमे हर माँ की किरदारी होती है 

हम आँखें नींद से झपकते है 
और पापा पलक तुम्हारी होती है 
ओढ़ कर जो आँचल सोते है 
माँ वो तुम्हारी शीतल साड़ी होती है 

पापा छोटे पर हमें संभालते है और 
बड़े होने पर वो जिमेदारी हमारी होते है
माँ तो हर वक़्त रोटी खिलाती है 
वृद्ध पर सहारा बनना, हमारी बारी होती है 
HAPPY FATHER'S DAY ❣️ THERE ARE NO WORD FOR MOM AND DAD IN THIS WORLD 
BECAUSE MOM AND DAD ARE ITSELF WORLD ❤️

________________________🌸_____________________

                           HAPPY FATHER'S DAY 
                             🌸❣️🌸❣️🌸❣️🌸