कुत्ता भी अपने गली में शेर होता है हर घड़ी दूसरों पर भोंकता रहता है शेर जंगल का राजा होता है बस एक बार दहाड़ दे तो पूरा इलाका उसी का हो जाता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_318 👉 कुत्ता भी अपनी गली में शेर होता है लोकोक्ति का अर्थ ---- अपने घर में निर्बल भी बलवान या बहादुर होता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।