ग़ज़ल नामची लोग होते धनी हैं बहुत, पीर उनको पराई से क्या फायदा जो हुआ सो हुआ भूल जाओ उसे, अबकि झूठी गवाही से क्या फायदा जलते तपते तपोवन में सब जल गया, आग क्यों थी लगाई औ क्या फायदा है, रियाया तिरा नाम लेती नहीं, जंग लंबी चलाई से क्या फायदा शव गुज़रता रहा देखते देखते बाद कुर्मत पे आयी से क्या फायदा चुप हम हैं यहां तुम भी ख़ामोश रहो बात खुलने पे आयी, से क्या फायदा! ©ekrajhu इसका किसी जीवित और मृत्य व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.. यदि कोई संबंध पाया जाता है तो मात्र एक संयोग माना जाएगा 🙏❤️ #nojotahindi #gajal #ekrajhu #jajbaat_e_khwahish #bajm_e_raj Jyoti Duklan sunayana jasmine Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)