Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसने मुझको किया ग़म-ख़्वार न पूछो मुझसे था वो द

किसने मुझको किया ग़म-ख़्वार न पूछो मुझसे
था  वो  दुश्मन  या  मेरा  यार‌  न  पूछो  मुझसे

धुँधला - धुँधला  है  मेरा  अक्स  मेरे  ज़ेहन  में
आईना  देखा  था  किस  बार  न  पूछो  मुझसे

मुझ को मुझ- सा नहीं बेज़ार कोई आता नज़र
किस  क़दर  हो  गई  मिस्मार  न  पूछो  मुझसे 

इश्क़ के  नाम  से  भी  ख़ौफ़ज़दा  हूँ  अब  तो
कौन  था  शख़्स  मिरा  प्यार  न  पूछो  मुझसे

ऐसा  टूटा है  कि हँसना  भी  ये दिल भूल गया 
था  मिरा   कौन   ख़ता-वार   न   पूछो  मुझसे

©Parastish बेज़ार= निराश, नाख़ुश
मिस्मार= बर्बाद , तबाह


#ghazal #sher #Shayari #Poetry #parastish
pooja7092330500628

Parastish

Silver Star
Super Creator

बेज़ार= निराश, नाख़ुश मिस्मार= बर्बाद , तबाह #ghazal #sher Shayari Poetry #parastish

81,054 Views