ये,मोहब्बत ही तो है,की मैं ज़िंदा हूँ साँस, चल तो र

ये,मोहब्बत ही तो है,की मैं ज़िंदा हूँ
साँस, चल तो रही थी,तुझ बिन भी पहले
तेरी, बाहों के, घेरों में, मुक़्क़म्मल हुआ हूँ
मैं जी तो रहा था,जैसे,समंदर की लहरें
बनते,बिगड़ते,अब तुझसे मिला जो
नई जिंदगी है,और नये सभी चेहरे

©paras Dlonelystar
  #parasd #lovequotes #ज़िन्दगी #तुम #चेहरे #बाहें #मोहब्बत
play